बाल साहित्‍य पुरस्‍कार


साहित्‍य अकादेमी ने सन् 2010 से अपने द्वारा मान्‍यता प्रदत्‍त 24 भारतीय भाषाओं में बाल साहित्‍य को प्रोत्‍साहित करने हेतु बाल साहित्‍य पुरस्‍कार प्रारंभ किया। बाल साहित्‍य के लिए पुस्‍तकों का चयन संबंधित भाषा चयन समितियों की अनुशंसाओं के आधार पर किया जाता है। पुरस्‍कार में एक ताम्रफलक और 50,000/- रुपए की राशि प्रदान की जाती है। पुरस्‍कार के लिए चयन प्रक्रिया इस प्रकार है :

 

 

पुरस्‍कार की चयन प्रक्रिया


पुरस्कार विजेताओं की सूची